होशियारपुरः अच्छे भविष्य की तलाश में अमरीका रवाना हुए 2 नौजवानों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान साहेब सिंह निवासी गांव मोरियां दसूहा और युवराज सिंह निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार साहेब सिंह और युवराज सिंह डंकी लगाकर अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। जहां गोहाटा माला में फिरौती ना मिलने कारण डोंकरों ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार साहेब सिंह मां-बाप का इकलौता बेटा और 2 बहनों का भाई था।
परिजनों ने बताया कि अक्टूबर 2024 को घर से सुनहरे भविष्य का सपना लेकर अमरीका के लिए घर से निकले 21 साला नौजवान साहिब सिंह रास्ते में डोंकरों द्वारा कत्ल करने का मामला सामने आए हैं। साहेब के पिता ने अपनी सारी जमीन, पशु और घर के जेवर बेचकर उसे अमरीका के लिए भेजा था।
जानकारी देते हुए साहेब के जीजा गुरदीप सिंह ने बताया कि जब साहेब गोवाटा माला नजदीक पहुंचे तो वहां पर उन्हें और अन्य नौजवानों को मानव तस्करों ने पकड़ लिया और उनका पिटाई का वीडियो बनाकर भेजा ताकि हमसे फिरौती ले सके। पैसे ना मिलने के कारण उन्होंने साहेब और उसके साथ अन्य नौजवान युवराज जो हरियाणा से संबंधित था उसकी हत्या कर दी। हमें कुछ दिन पहले ही इस बात की जानकारी मिली।
परिवार का कहना है कि कुल 45 लाख रुपए हमने एजेंटों को दिए पर उन्हें हमें धोखा दिया क्योंकि एजेंटों ने हमें कहा था कि एक नंबर में साहेब को अमरीका पहुंचाएंगे। परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए एजेंटों के विरुद्ध सख्त से सख्त कारवाही की मांग की है।