जालंधर, ENS: भार्गव कैंप में विजय ज्वैलर की दुकान में बीते दिन 3 लुटेरों ने गन प्वाइंट और हथियार के बल लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरे दुकान से 2.25 लाख नगद और 850 ग्राम के गहने लूटकर फरार हो गए। हालांकि आरोपियों की पहचान कुशल, करण और गगन के रूप में हुई है, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसी मामले को लेकर आज लोगों द्वारा थाना भार्गव कैंप के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।
वहीं दुकान मालिक का कहना है कि बीते दिन थाना प्रभारी ने 11 बजे उन्हें थाने में आने के लिए बुलाया था और कहा था कि वह आरोपियों को 11 बजे तक गिरफ्तार कर लेंगे। लेकिन जब वह थाने आए तो देखा थाना ही खाली पड़ा हुआ है। थाने का प्रभारी भी थाने में मौजूद नहीं है। लोगों ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिली भुगत के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। जहां पीड़ित परिवार ने पुलिस से सामान वापिस लौटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह कहां से घर का गुजारा करेंगे और अपने कर्जों को उतारेंगे। महिलाओं ने थाने के दरवाजें बंद है। परिवार ने कहाकि उन्हें इंसाफ चाहिए, नहीं तो वह यहीं पर धरना लगाकर बैठेंगे। वहीं परिवार ने कहाकि थाना भार्गव कैंप के बाहर जब लोगों ने धरना लगाया तो एसीपी द्वारा उन्हें अपने दफ्तर में बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहाकि उन्हें थाने पर पहले बुलाया गया और अब दफ्तर में बुलाकर परेशान किया जा रहा है।
बता दें कि लूट कांड को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड कुशल थाना भार्गव कैंप के पास ही रहता है। उसके दो साथी गगन व कर्ण चप्पली चौक, भार्गव कैंप के रहने वाले हैं। कर्ण का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। उसे इरादा ए-कत्ल के केस में 10 साल की कैद हुई थी और वह 4 साल की कैद काट कर बेल पर आया है। गगन शराब तस्करी में जेल जा चुका है। कुशल कुछ महीने पहले सत्ता पार्टी के एक युवा नेता संग अकसर देखा जाता रहा है।शॉप मालिक अजय ने कहा कि लुटेरे सोने के 8 सेट, सोने की 12 चेन, एक कड़ा, 2 लेडीज कड़े, अंगूठियां व सोने के टॉप्स ले गए। भार्गव कैंप में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दरअसल, लुटेरों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद उनकी एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। जिसे एनकाउंटर न्यूज ने कल ही प्रकाशित किया था। वीडियो में आरोपी कपड़े बदलने के बाद पैदल घूमते देखे गए थे। सीसीटीवी फुटेज ने देखा जा सकता है कि लूट के 15 मिनट बाद ही कुशल, गगन व कर्ण पैदल ही कपड़े बदल के निकले है। बैग बदला हुआ है। जांच में क्लियर हुआ कि लुटेरे पैदल आए थे। कैंप से बाहर निकलने के बाद तीनों कहां गए, पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।