मोहालीः शहर में एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है जहां, बीती रात एक तेज रफ्तार थार ने 35 वर्षीय साहिब लाल को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, थार ने पहले एक गाय को और फिर बाद में साइकिल चला रहे साहिब लाल को टक्कर मार दी और उनकी साइकिल भी थार के अगले पहिये में फंस गई।
जानकारी देते मृतक के परिजनों ने बताया कि साहिब लाल यूपी का रहने वाला था और 6 साल पहले चंडीगढ़ काम के सिलसिले में आया था। पूरा परिवार देर रात काम से घर लौट रहा था कि पीछे से एक व्यक्ति अपनी तेज रफ्तार थार को लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसने पहले सड़क पर गाय को कुचला और उसके बाद साइकिल पर जा रहे साहिब लाल को टक्कर मार दी। परिवार ने बताया कि साहिब लाल काफी देर तक थार में फंसे रहे और थार चालक उन्हें कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया, लेकिन जब लोग चिल्लाए तो थार को रोका गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि साहिब लाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान गाड़ी के अगले हिस्से में साइकिल बुरी तरह फंस गई और टक्कर से गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए। लोगों ने तुरंत आनन-फानन में कार सवार को काबू किया और पुलिस को मामले की सूचना दी। वहीं बताया जा रहा है कि घटना में एक अन्य भी घायल हुआ है। पुलिस ने गाड़ी और युवक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।