अमृतसरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मेंबर बीबी रंजीत कौर ने अकाल तख्त साहिब के पास पूर्व प्रधान परमजीत सिंह सरना के खिलाफ एक शिकायत पत्र सौंपा। उन्होंने मीडिया से बात करते बताया कि उन्होंने पहले भी 23 जून को जत्थेदार साहिब को इस मामले संबंधी एक ईमेल भेजी थी, और अब वह हार्ड कॉपी के रूप में रिमाइंडर देने आई हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि परमजीत सिंह सरना ने बंगला साहिब गुरुद्वारे में स्वयं स्वीकार किया था कि उन्होंने कुछ सदस्यों को वोट दिलाने के लिए पैसे दिए, जो गुरुघर की मर्यादा और सेवा के सिद्धांतों का उल्लंघन है। रंजीत कौर ने कहा कि गुरुघर की अध्यक्षता सेवा का स्थान है, कोई बाजार नहीं जहां पैसे से मतदान खरीदा जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी एक्ट के अनुसार, कोई सदस्य अपने पारिवारिक सदस्यों को काम या व्यवसाय नहीं दे सकता, पर सरना ने इस नियम को तोड़ा और अपनी पारिवारिक कंपनी को ठेके दिए। इसके खिलाफ 38 सदस्यों ने मिलकर उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है। बीबी रंजीत कौर ने अंत में अनुरोध किया कि अकाल तख्त साहिब इस मामले पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि गुरुघर की मर्यादा और सत्य की परंपरा बनी रहे और भविष्य में कोई भी ऐसा व्यक्ति पंथ का प्रतिनिधित्व न कर सके।