कैथलः हरियाणा के कैथल जिले के गांव खरकां में युवक का अपहरण कर मारपीट करने व टांगें तोड़ने के मामले में विधायक कुलवंत सिंह, 2 बेटों सहित 11 पर केस दर्ज हो गया। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर शुतराना से विधायक कुलवंत सिंह सहित 11 लोगों पर गांव चिचड़ वाली के गुरचरण सिंह के बयानों पर कैथल में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने विधायक के खिलाफ एफआईआर संख्या 217/2025 धारा 115, 126, 140(2), 351(2), 61 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत दर्ज की है।
MLA सहित 11 के खिलाफ FIR दर्ज, देखें वीडियो
NEWS:https://t.co/jRXV021Esi#PunjabNews #FIRRegistered #MLA #BreakingNews #PunjabUpdate #ViralVideo #PoliticalNews #LawAndOrder #CrimeNews #LatestUpdate #NewsAlert #TrendingNow #ViralNews #PoliceAction pic.twitter.com/Z43Pu2y6C4— Encounter India (@Encounter_India) October 29, 2025
हालांकि इस मामले को लेकर विधायक का कहना है कि उन पर जो आरोप लगाए गए है वह बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि उन पर गुरचरण सिंह ने झूठा पर्चा दर्ज करवाया है। वह खुद पुलिस को इस मामले में सहयोग देंगे और असल तथ्य पुलिस के समक्ष पेश करेंगे। गुरचरण का आरोप है कि उसने गांव सरपंची का चुनाव लड़ा था। उस दाैरान विधायक के भाई ने भी सरपंची का चुनाव लड़ा। चुनाव के बाद से विधायक व उसका भाई उससे रंजिश रखे हुए थे। 28 अक्टूबर को वह और उसका एक दोस्त गांव खरकां में बजरी लेने के लिए गए थे।
वहां पर एक स्विफ्ट कार में आए युवकों ने पिस्तौल के बल पर उसे गाड़ी से बाहर निकाल लिया। दो युवकों के हाथ में पिस्तौल थी और एक अपने हाथ में लोहे की रॉड लिए हुए था। आरोपियों ने उसे अपहरण कर कार में बैठा लिया। आरोपियों में से एक के पास विधायक के बेटे की वीडियो कॉल आई। उसने कहा कि दोबारा मेरे पापा के खिलाफ वीडियो डालोगे। दूसरे बेटे ने कहा कि इसकी दोनों टांगें तोड़ दो। इस पर आरोपियों ने उसकी टांगों पर रॉड मारी। बाद में लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग गए। डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।