मानसा : शहर में पिछले दिनों बाइक सवार 2 बदमाशों द्वारा शहर के 3 अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की गई। वहीं फायरिंग के विरोध में आज लोगों द्वारा शहर को पूरी तरह बंद रखा जा रहा है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, शांतिपूर्ण तरीके से रोष जारी रहेगा। शहरवासियों के समर्थन में मानसा बार काउंसिल ने भी आज कानूनी कामकाज बंद रखने का ऐलान किया है।
3 अलग-अलग जगहों पर गो लियां चल ने के विरो ध में आज शहर बंद #CityBandh #Protest #FiringIncident #LawAndOrder #PublicOutrage #BreakingNews #PunjabNews #PeaceMarch #SecurityAlert #EncounterNews pic.twitter.com/hy40HKJb0M
— Encounter India (@Encounter_India) October 29, 2025
वकीलों का कहना है कि भीड़-भाड़ वाले बाजार में गोलाबारी करना शहर की कानूनी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है। दरअसल, पिछले दिन बदमाशों ने 3 अलग-अलग व्यापारियों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। एक कीटनाशक दवाइयों की दुकान पर दो गोलियां चलाई गईं। दुकानदार बाल-बाल बच गया, पर घटना के बाद शहर में खौफ का माहौल बन गया। बरसाती बाजार क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दोषी घटना के तुरंत बाद फरार हो गए। रास्ते में एक एक्टिवा पर सवार 2 महिलाओं से भी उनकी टक्कर हुई।
घटना में एक्टिवा सवार महिलाएं भी गिर गई थी। जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। घटना वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। व्यापारियों का कहना है कि अगर दिनदहाड़े शहर के बीचों-बीच इतनी आसानी से गोलियां चल सकती हैं, तो फिर सुरक्षा के दावों का क्या मतलब है? शहर भर में पुलिस से तुरंत कार्रवाई और दोषियों की गिरफ़्तारी की मांग उठ रही है।