जालंधर (ens): पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस के एक और बड़े अधिकारी को हिरासत मे लेने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार AIG पद पर तैनात रहे रशपाल सिंह को ट्रैप लगाकर STF की टीम ने गिरफ्तार किया है।
AIG स्तर के अधिकारी पर हुई कार्रवाई का पता चलते ही पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि STF की टीम ने AIG को तब पकड़ा, जब वह अमृतसर से जालंधर आ रहे थे। इस दौरान ब्यास के पास एसटीएफ़ टीम ने अधिकारी को हिरासत मे लिया। अभी गिरफ़्तारी की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही खुलासा होने की संभावना है।