बठिंडा: पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन पर कास्को ऑपरेशन के अंतर्गत चेकिंग की गई। त्योहारों के सीजन और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए एसपी सिटी के नेतृत्व में आज बठिंडा रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान में इंस्पेक्टर, डीएपसी, एसपी और लगभग 100 पुलिसकर्मी शामिल थे। मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि त्योहारों के सीजन में रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ रहती है। ऐसे में शरारती तत्व फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।
इसको ध्यान में रखते हुए आज हमने कॉस्को ऑपरेशन के अंतर्गत बठिंडा में चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे गाड़ियों और यात्रियों के सामान की तलाशी ली।