क्वाले काउंटीः केन्या के क्वाले काउंटी में भीषण हादसे की घटना सामने आई है। जहां क्वाले काउंटी में एक प्लेन क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि इसमें कुल 12 लोग सवार थे और सबकी मौत हो गई है। केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि यह विमान दियानी से मशहूर मसाई मारा नेशनल रिजर्व के किचवा टेम्बो जा रहा था। इसी बीच रास्ते में यह हादसा हुआ और ये आग के गोले में तब्दील हो गया। हादसा इतना भयानक है कि इसमें किसी के भी बचने की संभावना नहीं है।
क्रैश होते ही आग को गोले में तब्दील हुआ प्लेन, 12 की मौत, देखें वीडियो #viralvideo #trending #newsupdate #encounternews pic.twitter.com/zeokew9NH5
— Encounter India (@Encounter_India) October 28, 2025
बताया जा रहा है कि यह विमान पर्यटकों को लेकर डायनी से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मासाई मारा के किचवा टेम्बो जा रहा था, तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। केन्या नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (KCAA) ने दुर्घटना की पुष्टि की है। विमान की पहचान पंजीकरण संख्या 5Y-CCA के रूप में हुई है। प्राधिकरण के बयान के अनुसार, दुर्घटना सुबह लगभग 5:30 बजे हुई। इंवेस्टिगेशन टीम यह भी पता लगाने में जुटा है कि विमान में आग कैसे लगी और उड़ान के दौरान क्या तकनीकी खराबी हुई थी।
क्वाले काउंटी के पुलिस कमांडर, जो मौके पर मौजूद थे, उन्होंने बताया कि विमान पूरी तरह से ंनष्ट हो गया है और कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा। इस हादसे से जुड़े हुए कुछ वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें प्लेन को धू-धूकर जलते हुए देखा जा सकता है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विमान छोटा था, इसमें यात्री और चालक दल के सदस्य समेत कुल 12 लोग सवार थे।
हादसे के समय मौसम खराब होने की भी आशंका जताई जा रही है। सरकार ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि विस्तृत जांच रिपोर्ट जल्द जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना डायनी हवाई पट्टी से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना डायनी हवाई पट्टी से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुई।