होशियारपुरः जिले के कस्बा गढ़शंकर के गांवों को चुपके से होशियारपुर से अलग कर आनंदपुर साहिब से जोड़े जाने के विरोध में वकील समुदाय ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस घुम्मन ने कहा कि होशियारपुर जिले को पहले ही कई बार विभाजित किया जा चुका है।
ऐसे में अब फिर से जिले के कस्बा गढ़शंकर को हुशियारपुर से अलग कर आनंदपुर साहिब से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका वह कड़ा विरोध करते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे। उन्होंने जोरदार अदालत के बाहर जमकर नारेबाज़ी की।