ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों हेतु कुछ आवश्यक मापदंड निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी शारीरिक रूप से पूर्णतः सक्षम होने चाहिए तथा किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में न्यूनतम तीन वर्षों का कार्यानुभव अनिवार्य होगा।
इसके अतिरिक्त, किसी सरकारी संस्था से प्रशिक्षण का अनुभव हो। प्रशासन ने बताया कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से की जाएगी तथा योग्य उम्मीदवारों को ही नियुक्ति का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है ताकि छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को एक सुरक्षित वातावरण प्राप्त हो सके।