ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल में चल रहे एनएसएस शिविर के दुसरे दिन सुबह के सत्र में स्वयंसेवियों ने स्कूल के एन एस एस प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा व सह प्रभारी कांता देवी की देखरेख में स्कूल परिसर से श्री राधाकृष्ण मंदिर बड़ोआ तक प्रभात फेरी निकाली उसके बाद स्कूल ग्राउंड में योगाभ्यास किया उसके पश्चात स्कूल गेट से तलमेहड़ा बाजार चौक हनुमान मंदिर तक स्वच्छता अभियान चलाया तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।

बौद्धिक सत्र में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र तलमेहडा की प्रभारी डॉ जागरती ने स्वयंसेवियों को किशोरावस्था शरीर को स्वस्थ रखने हेतु महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। उसके बाद सह प्रभारी डॉ इंदू बाला ने स्वयंसेवियों को हरी सब्जियों सहित उपायुक्त आहार खाने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई तथा फास्ट-फूड से दुरी बनाए रखने हेतु जागरूक किया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार उप प्रधानाचार्य मदन लाल प्रवक्ता राजीव शर्मा, संजीव संधू एन एस एस प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा सह प्रभारी कांता देवी सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।