ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना बंगाणा के अंतर्गत आते गांव डुमखर में पुलिस ने 159 पेटी अवैध देसी शराब सहित पिकअप गाड़ी पकड़ी है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अल सुबह करीब 4 बजे हैड कांस्टेबल दीपक कुमार अधिकारी पुलिस थाना बंगाणा पर आधारित पुलिस टीम ने गांव डुमखर में नाकाबंदी कर रखी थी कि गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी अवैध शराब ले कर आ रही है।
सूचना के अनुसार पिकअप गाड़ी संख्या (एचपी 67-6426) जो बड़सर की तरफ से ऊना की तरफ आ रही थी, को जांच के लिए रोका गया तो चैकिंग के दौरान 159 गत्ता पेटियां शराब देसी मार्का वीआरवी सन्तरा (1908 बोतलें) बरामद हुईं। इस संबंध में पुलिस ने गाड़ी चालक अशवनी कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी गांव बग्ग डा0 मराना तह0 घुमारवीं जिला बिलासपुर हि0 प्र0 के खिलाफ आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
