ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना चिंतपूर्णी के अंतर्गत आते गांव धर्मशाला महंता में कार की टक्कर से स्कूटी सवार एक बच्ची सहित दो घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दिनेश कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी धर्मशाला महन्ता त0 अम्व ने बताया कि यह स्कूटी संख्या (पीवी 10 एफ जी -5165) पर सवार होकर अपने मामा की लडकी अगंद जोत कौर को DAV प्राईवेट स्कूल कालू दी वड से लेकर आ रहा था तो धर्मशाला महन्ता में एक गाडी संख्या (एचपी 01 वी-1727 ) सड़क के बीचों बीच आ रही थी।
जिस के चालक ने गाडी को लापरवाही से चलाते हुए इसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे इसे व इसकी बहन को चोटें आई हैं। हादसे के उपरान्त इसके मामा इसे व इसकी वहन को चिन्तपुर्णी अस्पताल फिर उपचार के लिए होशियारपुर ले गये। वहीं इस संबंध में पुलिस ने कार के नामालूम चालक के विरुद्ध वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना चिन्तपुर्णी में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
