मोहालीः जिले के फेस 11 में बेस्ट टेक मॉल के सामने अल-सुबह लगभग ढाई बजे रोडरेज के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हरसिमरन सिंह बल्ल ने बताया कि पंजाबी गायक प्रिंस रंधावा और प्रताप रंधावा के बीच रोड रेज के बाद झगड़ा हुआ। जिसके बाद प्रिंस रंधावा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की।
डीएसपी ने बताया कि प्रिंस के बयानों के अनुसार उसे काफी लोगों ने घेर लिया था। जिसके चलते उसने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हवाई फायरिंग की थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर संबंधित पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। प्रारम्भिक पूछताछ और जांच में यह बात सामने आई है कि प्रताप रंधावा परिवार के साथ मर्सडीज़ कार में जा रहे थे।
इस दौरान पंजाबी गायक प्रिंस रंधावा सड़क पार कर रहे थे और दोनों में मामूली सी टक्कर हो गई, जिससे यह पूरा घटनाक्रम घटा। हालांकि दोनों पक्ष इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और प्रताप रंधावा के बयान पर प्रिंस रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।