बिजनेसः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 9:27 तक 270.76 अंक 0.32 या प्रतिशत उछलकर 84,482.64 पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 85.0 अंक या 0.33 प्रतिशत उछलकर 25,880.15 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी है। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV), एयरटेल और रिलायंस के शेयरों में तेजी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोसिस नीचे हैं। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी है। NSE के बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स करीब 2% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। FMCG में मामूली गिरावट है।
24 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 621.51 करोड़ और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 173.13 करोड़ रुपए के नेट शेयर्स खरीदे। अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने अब तक ₹244.02 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹33,989.76 करोड़ की नेट खरीदारी की है। सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।