3 किलोमीटर लम्बे पैदल पथ पर 8 वर्ष से 80 वर्ष की सेविकाओं ने निकाला रूट मार्च
सेवानिवृत्त डीएसपी मीनाक्षी शाह रहीं मुख्य अतिथि।
बद्दी/सचिन बैंसल: राष्ट्र सेविका समिति सोलन विभाग द्वारा बद्दी में पहली बार (विजेदर्शिनी) के उपलक्ष्य पर शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें 250 से अधिक स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, भगवा ध्वज एवं संगठन की संस्थापक लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त उप-पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी शाह रही। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र सेविका समिति का मुख्य कार्य भारत में नारी शक्ति का संगठन, जागरण और राष्ट्रीयता के आधार पर पुनर्निर्माण करना है। यह संगठन महिलाओं में राष्ट्रभक्ति, संस्कार, आत्मरक्षा और सेवा की भावना विकसित करने के लिए कार्य करता है। इसके इलावा यह संगठन बालिकाओं और महिलाओं में मातृभूमि के प्रति प्रेम, अनुशासन और संस्कारवान, चरित्रावान नारी शक्ति के सुदृडीकणकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने सभी बालिकाओं और सेविकाओं को मातृ शक्ति संगठन से जुड़ने के लिए शुभकामनाएं दी तथा ज्यादा से ज्यादा बहनों को संगठन से जोड़ने का आहवान किया।
मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंची अखिल भारतीय तरूणी प्रमुख एवं उत्तर क्षेत्र प्रचारिका सुश्री विजया दीदी ने अपने उद्बोधन में समिति के इतिहास पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्र सेविका समिति का इतिहास बहुत प्रेरणादायक और देशभक्ति से ओतप्रोत है। यह संगठन भारतीय समाज में नारी शक्ति के जागरण के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। लक्ष्मीबाई केलकर ने जब यह महसूस किया कि भारत के पुनर्निर्माण में नारी शक्ति की भी उतनी ही महत्त्वपूर्ण भूमिका है जितनी पुरुषों की है तो उन्होंने इसी भावना से राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना 25 अक्टूबर 1936 को नागपुर (महाराष्ट्र) में की, जिससे महिलाएँ संगठन, अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर संगठित होकर कार्य करें, और आज भारत के प्रत्येक राज्य में समिति का कार्य तेज गति से बढ़ रहा है और हर रोज युवतीयां समिति के साथ जुड़ रही हैं।
उन्होंने समिति के कार्य पर बोलते हुए कहा कि समिति महिलाओं को शारीरिक प्रशिक्षण (योग, व्यायाम, दंड, लाठी), सांस्कृतिक शिक्षा, और समाज सेवा में प्रशिक्षित करती है। जिसका हर वर्ष प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके इलावा समिति ने शिक्षा, ग्राम विकास, बालिका शिक्षा, आत्मरक्षा, संस्कार वर्ग, सेवा कार्य और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किए हैं। समिति का कार्यविस्तार नागपुर से शुरू होकर विदेशों में अमेरिका, ब्रिटेन, नेपाल, कनाडा आदि देशों में इसकी शाखाएँ कार्य कर रही हैं। और नित्य नए आयाम जुड़ते जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्त कार्यवाहिका डाक्टर मुक्ता ठाकुर ने की ।
3 किलोमीटर लम्बे पथ संचलन पर जगह जगह हुई फूलों से वर्षा
कार्यक्रम के बौधिक सत्र के उपरान्त साई रोड पर तीन किलोमीटर लम्बा पथ संचलन निकाला गया जिसमें साई रोड से हनुमान चौक, गोल मार्केट, आजाद मार्केट से होते हुए वापस सिटी स्क्वायर कॉम्प्लेक्स में संचलन का समापन हुआ जिसमें अनुशासित पंक्तियों में सेविकाओं ने पथ संचलन किया । संचलन में देशभक्ति गीतों और घोषों से वातावरण गुंजायमान हो उठा । और जगह जगह रास्ते में नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर सेविकाओं का स्वागत किया।