होशियारपुरः माहिलपुर में आज दोपहर जेजों रोड पर बुलेवाल गुज्जरों के पास स्कूल से ड्यूटी कर वापस आ रही गर्भवती टीचर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौके पर किसी स्कूल की निजी बस के माध्यम से घायल टीचर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना का कारण टीचर के पर्स की तनी के पीछे आ रहे किसी स्कूल के स्टूडेंट्स की मोटरसाइकिल में फंसना था।
जिसके चलते महिला सड़क पर गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक टीचर सरकारी स्कूल रामपुर झंझोवाल में आईटीआई की टीचर के रूप में सेवाएं दे रही थी। टीचर 8 महीने की गर्भवती थी और अगले महीने डिलिवरी होनी थी। इस घटना में मौके पर बच्चे की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दे दी गई है। वहीं पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।