पंचकूलाः हरियाणा में पंचकूला के माता मनसा देवी में पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत का रहस्य उलझता जा रहा है। अभी तक जहां मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, वहीं इस मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने उनके माता मनसा देवी निवास स्थान पर कई घंटे सर्च कर कई अहम सबूत एकत्रित किए हैं। पुलिस को अकिल अख्तर की डायरी और कुछ पुराने मोबाइल मिले हैं। पुलिस का कहना है कि जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया था वह मोबाइल अभी पुलिस को नहीं मिला है।
जल्द ही इस मामले में वह मोबाइल भी बरामद कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक अखिल अख्तर का जी पटियाला के डी एडिक्शन सेंटर में उपचार हुआ है। वहां से भी रिकॉर्ड लिया गया है और सीन ऑफ क्राइम से भी कई सन्दिग्ध चीजे पुलिस को मिली है। वहीं इस मामले में एसआईटी के हेड विक्रम नेहरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी जांच में सबसे पहले सीन ऑफ क्राइम की जगह का मुआयना किया है और इस केस से जुड़ी कुछ इंपॉर्टेंट चीजे मिली है। उन चीजों को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सीन ऑफ क्राइम से मिली चीजों का अध्ययन कराएंगे। उन्होंने बताया कि मौके से बहुत सी चीज मिली है और कई चीजे संदिग्ध मिला है।
उन्होंने कहा कि कुछ चीज ऐसी हैं जो नशे से जुड़ी हो और प्राथमिक जांच में यह लग रहा है और जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सीन ऑफ क्राइम से एक डायरी पुलिस को मिली है। डायरी को कब्जे में लिया है डायरी में ज्यादातर लिखी हुई बातें वही है जो अखिल अख्तर ने वीडियो वायरल किया था। उन्होंने कहा कि इसकी जांच भी की जा रही है और जांच जिस दिशा में जाएगी इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि डी- एडिक्शन सेंटर पटियाला का हमारी टीम को पता चला था और वहां से कुछ दस्तावेज लिए हैं और वहां के मैनेजर को भी जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस केस से संबंधित जो भी तथ्य है वह लेकर आए उन्होंने बताया कि अकिल अख्तर पटियाला के डी एडिक्शन सेंटर में दो बार गया था। पहली बार 15 दिन तक रहा और दूसरी बार दो महीने तक उस डी एडिक्शन सेंटर में रहा है और बाकी रिकॉर्ड भी पुलिस के द्वारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डी एडिक्शन सेंटर में क्या-क्या उपचार किया गया और क्या-क्या बिहेवियर था इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अकील अख्तर से संबंधित लोगों से भी पूछताछ करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में आखिर अख्तर के पिता पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा को अभी जांच में शामिल होने के लिए अभी नहीं बुलाया है और सीन ऑफ क्राइम की जगह बंद थी और इस पर उनको नोटिस जारी कर सीन ऑफ क्राइम की जांच करवाने को कहा था।
उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है और जैसे ही जरूरत होगी जिन जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनको बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक फिलहाल रिकॉर्ड इकट्ठा किया जा रहा है और फोरेंसिक से रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में और क्लेरिटी आएगी। उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में अकिल अख्तर की वीसरा रिपोर्ट नहीं आई है और यह एक महत्वपूर्ण केस है और कोशिश करेंगे कि जल्द ही उसकी रिपोर्ट आए और मौत का कारण स्पष्ट हो पाए। उन्होंने कहा कि अभी अकिल अख्तर का मुख्य मोबाइल जिससे वीडियो बनाया गया था वह नहीं मिला है लेकिन डायरी जरूर मिली है जिसकी जांच की जा रही है कुछ मोबाइल मिले हैं लेकिन वह पुराने मोबाइल हैं और जिस मोबाइल से वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था वह अभी पुलिस को नहीं मिला।