लुधियानाः जिले में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। त्यौहारी सीजन को लेकर भले ही पुलिस चौकों पर तैनात हो कार्रवाई कर रही है। लेकिन बेखौफ चोरों के हौसले लगातार बुलंद दिखाई दे रहे हैं। चोरी का ताजा मामला वृंदावन रोड पर कपड़े की दुकान में चोरी का सामने आया है। जहां आज तड़के साढ़े 4 बजे पॉश इलाके में शातिर चोर स्विफ्ट कार में सवार होकर पहुंचा और कुछ ही मिनटों में लाखों रुपए के ब्रांडेड कपड़े चोरी कर फरार हो गया। पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मामले की जानकारी देते हुए व्यापारी गैरी ने बताया कि सुबह जब उनके कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे। वहीं दुकान के अंदर रखे लाखों रुपए के कपड़े गायब थे। चोर दुकान के शीशे और अंदर लगे लॉक भी तोड़े गए थे। वहीं सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि चोर स्विफ्ट कार कपड़े की दुकान के आगे रोकता है। जिसके बाद वह कार ठीक करने के बहाने कार का बोनट उठाता है। इसी आड़ में वह कपड़े की दुकान के ताले तोड़ता है और उसमें पड़ा लाखों का माल अपनी गाड़ी में रखकर रफू चक्कर हो जाता है।
सीसीटीवी कैमरे में गाड़ी का नंबर भी दिखाई दे रहा है। यह प्रक्रिया उसने करीब 6 से 7 बार दोहराई और फिर मौके से फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर ही पुलिस स्टेशन भी मौजूद है। व्यापारी गैरी के अनुसार, दुकान में ब्रांडेड जींस, टी-शर्ट्स और अन्य कपड़े रखे थे, जिनकी कीमत लगभग 3 से 4 लाख रुपए बताई जा रही है। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत कैलाश चौकी पुलिस को दी। कैलाश चौकी प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रही स्विफ्ट कार के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।
