जालंधर, ENS: पुलिस द्वारा लोगों के ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के चालान काटे जा रहे है। वहीं अब ट्रैफिक नियमों के चालान के भुगतान करने के लिए लोगों के सुविधा मुहैय्या करवाई जा रही है। दरअसल, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को चालान भरने के लिए पहले अलग-अलग जगहों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब आरटीओ दफ्तर में ही चालान की मंजूरी से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया एक ही छत के नीचे पूरी होगी।
इसके लिए आरटीओ दफ्तर में एआरटीओ को तैनात किया गया है और आरटीओ के केबिन के साथ एक नई खिड़की खोली गई है, जहां मौके पर ही चालानों को मंजूरी दी जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद लोग खिड़की नंबर-9 पर राशि जमा कर अपने दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे। इससे पहले चालान भरने की प्रकिया में बहुत समय लगता था। पहले ट्रैफिक थाने, फिर ड्राइविंग ट्रैक और उसके बाद आरटीओ दफ्तर जाकर भुगतान करना पड़ता था।
सर्वर डाउन होने या अधिकारी के छुट्टी पर रहने के कारण लोगों को कई-कई बार चक्कर लगाने पड़ते थे। अब नए प्रबंध के तहत यह सारी सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध करवा दी गई है। एआरटीओ विशाल गोयल के मुताबिक, हर रोज़ करीब 110 से 130 लोग यहां आ रहे हैं और मंजूरी से लेकर भुगतान तक की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इससे न केवल लोगों को राहत मिली है, बल्कि लंबित चालानों की संख्या में भी कमी आई है।