मोहालीः पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू नए गाने को लेकर विवादों में घिर गए। दरअसल, गायक का नया गाना जट्टा लव यू हाल ही में रिलीज हुआ था। जिसमें उसने सरपंचों सहित गांववासियों को पीटने के बारे में शब्द कहे थे। इस गाने को लेकर सरपंचों में भारी रोष पाया गया। भारी रोष पाए जाने के बाद अब गायक गुलाब सिद्धू ने वीडियो जारी करके पंजाब के सरपंचों से माफी मांगी है।
इस दौरान उन्होंने पंजाब के सभी सरपंचों से अपील करते हुए कहा कि उनका किसी के मन को ठेस पहुंचाने का नहीं था। सिद्धू ने सभी सरपंचों से खुद को छोटा भाई समझ माफ करने की अपील की है। सिद्धू ने सभी सरपंच मुझे अपना छोटा भाई या बच्चा समझ कर माफ कर देना। मुझे पता है कि सरपंच गांव का मुखी होता है। उसका मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।