लुधियानाः माछीवाड़ा साहिब में सीबीआई की स्पेशल टीम आज सुबह लगभग 11 बजे गांव मंड शेरपुर के किनारे बने डीआईजी भुल्लर के फार्म हाउस पर रेड कर रही है। सीबीआई की इस टीम में इंस्पेक्टर पद का अधिकारी और करीब 6-7 कर्मचारी शामिल हैं। हालांकि फार्म हाउस के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ है और टीम फिलहाल छानबीन कर रही है और हो सकता है कि इस मामले में कोई नया मामला दर्ज हो।
इस फार्म हाउस के साथ 45 एकड़ की जमीन जुड़ी बताई जा रही है और दिलचस्प बात सामने आई है कि गिरफ्तारी से एक दिन पहले खुद डीआईजी भुल्लर ने फसल की कटाई अपनी निगरानी में करवाई थी और वे अक्सर यहां आते रहते थे। बताया जा रहा है कि भुल्लर के 55 एकड़ के फार्म हाउस में करीब 5 घंटे तक छानबीन चली।
जिसके बाद यह सामने आया कि इस फार्म से रेड से पहले भुल्लर के चाहने वालों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों सहित जो कुछ भी फार्म हाउस में पड़ा था वह सब गायब कर दिया। हालांकि यह सब किसने गायब किया, इस बारे में कहना मुश्किल है, लेकिन सीबीआई के अधिकारी ने बातचीत में कहा कि यह सारा काम नज़दीकी व्यक्तियों का है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस फार्म पर कौन-कौन आया, सब जांच में शामिल किया जाएगा।