टेक्नोलॉजी: ओपन एआई अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी को लेकर एक धांसू फीचर लाने की सोच रहा है। यह फीचर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी धीरे-धीरे चैट जीपीटी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ट्रांसफोर्म कर देगा। इसके लिए वह डायरेक्ट मैसेज डीएम फीचर पर भी काम कर रही है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स चैट जीपीटी में आपस में कम्यूनिकेट कर पाएंगे। कंपनी यह कदम इसलिए लेकर आ रही है ताकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स औऱ मैसेजिंग ऐप्स को टक्कर दे पाए।
बीटा वर्जन में स्पॉट हुआ फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ताजा फीचर को केलपिको या केलपिको रुम्स नाम दिया जाएगा। यह एंड्रॉयड के लिए चैट जीपीटी के बीटा वर्जन में देखा गया है। इसी तरह का फीचर ओपन एआई की आईफोन पर उपलब्ध सोरा ऐप में भी मिलेगा। यह पर यूजर वीडियो प्रोजेक्ट्स पर बात करने के लिए एक-दूसरे को डायरेक्ट मैसेज भी भेज सकते हैं। यदि चैट जीपीटी में यह फीचर आएगा तो यह सिर्फ एआई असिस्टेंट ही नहीं बल्कि क्रिएटर, प्रोफेशनल्स और डेवलपर्स के लिए एक कॉलेब्रोटिव वर्कस्पेस बन जाएगा।
ग्रुप चैट का भी मिलेगा ऑप्शन
डायरेक्ट मैसेज के अलावा इस फीचर में ग्रुप चैट क्रिएट करने का ऑप्शन भी यूजर्स को मिलेगा हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस चैटबॉट में किए जाने वाले मैसेज एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होंगे या नहीं। व्हाट्सएप्प, सिग्नल और टेलीग्राम जैसे ऐप्स पर एंड टू एंड एनक्रिप्शन मिलता है जो यूजर्स के भरोसे के लिए बेहद जरुरी है।
चैट जीपीटी का यूजर रहे इस्तेमाल
डीएम फीचर आने की खबरें उस समय पर आई हैं जब ओपन एआई लगातार चैट जीपीटी की फंक्शनलिटी बढ़ाने पर काम कर रही है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने ऐप्स SDK भी पेश किया था। यह डेवलपर्स को चैट जीपीटी में ही कस्टम एआई पावर्ड ऐप्स बनाने की सुविधा देता है। इसके अलावा ऑटोनोमस एजेंट भी पेश किए गए थे जो यूजर्स के तौर पर वेब ब्राउजिंग, फॉर्म भरने और मुश्किल ऑनलाइन काम को करने में सक्षम हैं।