गुरदासपुरः बटाला में आज निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार महिला के बच्चा होने के बाद हालत गंभीर हो गई और ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान रोजी के रूप में हुई है। मृतका के परिवार ने रोष व्यक्त करते हुए अस्पताल के खिलाफ धरना दिया और चक्का जाम किया।
इस संबंध में मृतका रोजी के पिता कश्मीर मसीह (निवासी गांव अहमदाबाद) ने बताया कि उनकी बेटी का पहला बच्चा होने के कारण बटाला के गुरदासपुर रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज किया गया। ऑपरेशन के बाद उनकी बेटी की हालत बिगड़ने पर वहां के डॉक्टरों ने उसे बटाला के एक बड़े निजी अस्पताल में भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने रोजी को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि न्याय मिलने तक वे धरना जारी रखेंगे।