बठिंडाः शहर में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते बठिंडा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लखवीर सिंह और गुरदीप सिंह दोनों निवासी बीड़ तालाब बठिंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को ठंडी सड़क इलाके से दबोचा है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी मजदूरी का काम करते थे, लेकिन इसी बहाने लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनमें से एक आरोपी के खिलाफ पहले से ही हरियाणा के पंचकूला और पंजाब के बठिंडा में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना 13 अक्तूबर की है, जब बीबीवाला चौक के पास एक निजी अस्पताल के मालिक से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़ित व्यक्ति एक्टिवा स्कूटी पर बैग लेकर जा रहा था, तभी दोनों आरोपी बाइक पर आए और बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में सवा 2 लाख रुपए कैश था। इस संबंध में थाना कैंट बठिंडा में मामला दर्ज किया गया था। जांच के लिए गठित पुलिस टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके कब्जे से 1,47,100 रुपए नकद, वारदात में इस्तेमाल की गई डिस्कवर मोटरसाइकिल और एक वीवो मोबाइल फोन बरामद किया है। डीएसपी (डी) संदीप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनसे अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ की जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई और मामलों का खुलासा हो सकता है।