बालोतराः जिले के मायलावास सर्किल स्थित रीको एरिया के पीछे पहाड़ पर सूखी घास में अचानक आग लग गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग देखते ही देखते पूरी पहाड़ी व तलहटी में सूखी घास में फैल गई। सूचना मिलने पर मायलावास सरपंच, सिवाना थाने के एसआई, मोकलसर चौकी से पुलिस पहुंची। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। 2 घंटे बाद फायर बिग्रेड भी पहुंची, लेकिन पहाड़ पर आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करन पड़ी। आधी रात को आग कंट्रोल हो पाई।
जानकारी मुताबिक, बीती शाम रीको एरिया के पीछे पहाड़ी पर सूखी घास में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पहाड़ी से आग की लपटें व धुआं के गुब्बारे उठने लगे। आग करीब 700 मीटर तक इलाके फैल गई। सूचना मिलने पर मायलावास सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित, सिवाना थाने से एसआई दुर्गाराम, लजपतसिह राजपुरोहित, मोकलसर चौकी से कांस्टेबल रेवंत सिह समेत पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई। वन विभाग की टीम से मदनिसंह भायल मौके पर पहुंचे।
फायर बिग्रेड ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सकी। पहाड़ी के ऊपर छोर फैली आग पर काबू पाने के लिए काफी कोशिश के बाद भी केवल तलहटी में लगी आग पर ही काबू पाया जा सका, लेकिन पहाड़ी के ऊपर फैल चुकी आग पर काबू नहीं पा जा सका। देर रात को आग पर काबू पाया गया। आसपास के लोगों ने आग बुझने के बाद राहत की सास ली।