लुधियानाः वेरका मिल्क प्लांट में ब्लास्ट के कारण एक कर्मचारी की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को डीएमसी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक की पहचान मैनेजर कुणाल जैन के रूप में हुई है। वहीं इस मामले ने तूल पकड़ ली है। दरअसल, वेरका मिल्क प्लांट में हुए ब्लास्ट मामले में परिवार द्वारा धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। वेरका मिल्क प्लांट के बाहर धरना लगाकर बैठे मृतक कुणाल जैन के पिता विपन ने बताया कि कुणाल जैन को स्पेशल फोन करके देर रात साढ़े 10 बजे बुलाया गया।
जिसके बाद मिल्क प्लांट में बलास्ट हो गया। पिता ने कहा कि उन्हें मिल्क प्लांट की ओर से बेटे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि मिल्क प्लांट के किसी कर्मी ने उन्हें बेटे के गंभीर रूप से घायल होने को लेकर जानकारी दी। उक्त कर्मी ने बताया कि कुणाल को उपचार के लिए दयानंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
उन्होंने कहाकि अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। सुबह से लेकर अब तक 7 से 8 बार मीटिंग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही। परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे। जीएम ने कहा कि बेटे के वह जो मिल्क प्लांट की ओर से हक बन रहा था वह दे सकते है, लेकिन इस हादसे को लेकर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है।
दूसरी ओर हादसे को लेकर रघुनाथ चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार ने बताया कि हादसा बुधवार देर रात की है। उन्हें सूचना मिली थी कि एयर हीटर में गैस बनने के कारण ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी थी। एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 5 घायल हैं। कुनाल जैन को लेकर दोस्त सुधीर जैन ने कहा कि रात को वह सभी एक बर्थडे पार्टी में थे। इसी दौरान उसे फोन आया और रात को मैनेजर ने प्लांट में बुलाया। उन्होंने बताया कि उसे कहा गया था कि प्लांट का बॉयलर चेक करना है। उसकी छुट्टी थी और ऑफ ड्यूटी होने के बावजूद उसे बुलाया गया। प्लांट में 450 किलो वाले सिलेंडर होते हैं।
कल विश्वकर्मा पूजा के बाद रात को उन्हें प्लांट का ट्रायल लेना था। ट्रायल ले रहे थे कि तभी हीटर प्लांट में ब्लास्ट हो गया। सतबीर ने कहा कि उसने मना कर दिया था कि रात को बॉयलर का ट्रायल नहीं करेंगे, सुबह करेंगे। रघुनाथ अस्पताल में दो लोग रात को एडमिट थे, उन्हें बाद में डीएमसी ले गए। कुनाल पक्का कर्मचारी था, जबकि उसकी पत्नी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और उसके परिवार को पूरा सहयोग दिया जाए।