ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 7.02 ग्राम चिट्टे सहित दो युवकों को पकड़ा है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में मुख्य आरक्षी विरेन्द्र कुमार अधिकारी पुलिस थाना अम्ब ने गुप्त सूचना के आधार पर चिन्तपुर्णी बाईपास, मुबारिकपुर के पास स्थित वर्षा शालिका में वैठे हुए एक युवक की तलाशी ली तो 3.67 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपित युवक की पहचान सूरज शर्मा पुत्र कपिल शर्मा निवासी कृष्णा नगर तह0 व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपित सूरज शर्मा के विरुद्ध पुलिस थाना अम्ब में मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। दुसरे मामले में पुलिस थाना चिंतपूर्णी के मुलाजिमों ने 3.35 ग्राम चिट्टे सहित एक युवक को पकड़ा है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात एएसआई अनुज कुमार अधिकारी पुलिस थाना चिंतपूर्णी गुप्त ने सूचना के आधार पर शिव मन्दिर भरवाईं के पास खड़े एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो 3.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपित युवक की पहचान नीरज शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी गांव सासन रैन्थल डा0 लाहड़ तहसील नादौन, जिला हमीरपुर हि0प्र0 के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना चिंतपूर्णी में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।