होशियारपुरः पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। वहीं जिले के माहलपुर के गांव मेहदुद में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टरों का एनकाउंटर कर दिया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से गढ़शंकर के इलाके में 4 फायरिंग की घटनाएं सामने आई थी। इन घटनाओं में दुकानदारों पर फायरिंग की गई थी।
वहीं बताया जा रहा है कि आज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गैंगस्टरों को काबू करने की कोशिश की, जहां आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस घटना में आरोपी की टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की तरफ से उन्हीं गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया गया है जो इस फायरिंग की घटना में शामिल थे।
2 आरोपियों का पुलिस की ओर से एनकाउंटर किया गया। बताया जा रहा है कि केशव और उसके पिता कई मामलों में पुलिस के लिए वांछित थे। आज जब इनका पीछा किया गया तो ये जेजो से गज्जर मदूद साइड की ओर जंगलों में अपनी बाइक लेकर भागे। पुलिस ने पीछा किया तो एक व्यक्ति की टांग में गोली लगी जिसे सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। फिलहाल पुलिस ने कब्जे से एक रिवॉल्वर और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि बीते दिनांक 18 को कस्बा माहिलपुर में एक सुनार की दुकान पर इन दो व्यक्तियों ने फायरिंग की थी। इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश की और आज उन्हें सूचना मिली कि दोनों शातिर इलाके में घूम रहे हैं। जब पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया तो उन दोनों व्यक्तियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक गोली उनकी टांग में लगी। एसएसपी ने बताया कि अब इनसे और पूछताछ की जाएगी कि जिन्होंने माहिलपुर के सुनार की दुकान पर फायरिंग की उसके पीछे कारण क्या था और इनके पास जो हथियार बरामद किए गए है, वे कहां से आए है, ये सब आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।