मोगा: पुलिस ने एक बार फिर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी घी तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसएसपी अजय गांधी के निर्देशों और डीएसपी बाघापुराना दलबीर सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत थाना बाघापुराना प्रभारी इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार एएसआई लखवीर सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर था।
इस दौरान एक खास मुखबिर से सूचना मिली कि चन्नूवाला रोड से नेहरू मंडी वाली गली में कुछ लोग मिलावटी घी तैयार कर रहे हैं और आम जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत मौके पर छापेमारी की, जहां से करीब 200 किलोग्राम मिलावटी घी बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद घी को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोगा पुलिस ने कहां कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।