उद्योगों-कामगारों ने की मशीनों की पूजा, मिठाइयां बांटी
सचिन बैंसल\बद्दी:बीबीएन के उद्योगों में विश्व कर्मा दिवस मनाया गया। इस मौके पर जगह-जगह विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। बीबीएन ने सभी उद्योगों में उद्योगपतियों ने बुधवार को अपनी मशीनरी व औजारों की सफाई की और पूजा अर्चना की। इस दौरान कोई भी उद्योग नहीं चला। बद्दी के लाज मोटर्स में भी इस मौके पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें साई के पंडित ने पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना में कंपनी के एमडी महेश कौशल, वंदना कौशल, कृष्ण कौशल, अंजलि कौशल, रमन कौशल, लाज टायर के एमडी डॉ हेमंत कौशल, अंश कौशल, अरिंदम कौशल सेवा भारती के प्रदेश प्रमुख राकेश कुमार, राज कमल ने पूर्णाहुति में भाग लिया। इससे पूर्व लाज मोटर्स व लाज टायर की सभी मशीनरी की अच्छी तरह से सफाई की।
उधर, बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ के विभिन्न उद्योगों में विश्व कर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गई। उद्योगों के अलावा कुम्हार, लौहार, बड़ई ने बुधवार को अपने औजारों में की सफाई की और उनकी पूजा अर्चना की। आज के दिन किसी ने भी इन औजारों से काम नहीं किया। बद्दी के सचिन बैंसल ने बताया कि उन्होंने अपने सभी औजारों की सफाई की और उसके बाद आज के दिन इससे को कोई काम नहीं किया गया। वीरवार को अब इनका प्रयोग किया जाएगा।