अमृतसरः शहर के रामबाग घास मंडी में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मैकेनिकों के साथ भाजपा नेताओं ने भी उपस्थित होकर बाबा विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना की। मैकेनिकों द्वारा अपनी दुकानों में इस्तेमाल की जाने वाली चाबियां, पाने और अन्य उपकरणों को कच्ची लस्सी से धोकर उनकी पूजा की गई। पारंपरिक रूप से मनाया जाने वाला यह त्योहार मैकेनिकों की कड़ी मेहनत और कला को सलाम करता है।
मैकेनिक बिट्टू बराड़ ने कहा कि वह हर साल विश्वकर्मा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। सभी मैकेनिक भाइयों को एक मंच पर आकर इस दिन को बड़े पैमाने पर मनाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिन उपकरणों और रीति-रिवाजों से जीविकोपार्जन होता है, उनकी पूजा करना सभी का धर्म है।
भाजपा नेताओं ने भी मैकेनिकों के साथ विश्वकर्मा दिवस मनाया और सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाबा विश्वकर्मा जी को विश्व का पहला इंजीनियर माना जाता है। उनकी प्रेरणा से आज हर व्यक्ति अपने हाथों से कमाई कर रहा है। इस अवसर पर उपस्थित सभी मैकेनिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने समस्त मेहनतकश वर्ग को विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी और बाबा विश्वकर्मा जी की कृपा से सभी के व्यवसाय में उन्नति की कामना की।