होशियारपुरः देर रात होशियारपुर के चंडीगढ़ बाईपास के पास स्थित गांव शेरगढ़ में उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब गांव के बाहर बने श्मशानघाट में कुछ अज्ञात लोग संदिग्ध हालत में बैठे पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और श्मशानघाट का घेराव कर लिया।
गांव के सरपंच के अनुसार, वे देर रात श्मशानघाट का निरीक्षण करने गए थे, जहां उन्होंने तीन से चार अज्ञात लोगों को देखा। सरपंच ने तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा कि ये लोग श्मशानघाट में काले कपड़े बिछाकर पूजा-पाठ जैसी कोई गतिविधि कर रहे थे। वहां अंडे, शराब और कुछ अन्य वस्तुएं भी पाई गईं जो आमतौर पर तंत्र-मंत्र से जुड़ी मानी जाती हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन लोगों में से एक को बाबा कहकर बुलाया जा रहा था और बाकी लोग उसकी सहायता कर रहे थे। लोगों को संदेह है कि ये किसी तांत्रिक क्रिया को अंजाम दे रहे थे, जिसे लेकर गांव में डर और आक्रोश का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना सदर ले गई है।
पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है और पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। त्योहारों के सीजन में तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास से जुड़ी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसको लेकर ग्रामीणों में भी सतर्कता बढ़ी है। गांववालों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और श्मशानघाट जैसे पवित्र स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।