घी बनाने वाली कई बड़ी कंपनियों के डिब्बे बरामद
मोगाः जिले के कस्बा बाघापुराना में नकली देसी घी बनाने वाली फैक्टरी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जो यूपी के निवासी बताए जा रहे हैं। आरोपी डालडा व रिफाइंड घी में कैमीकल मिलाकर नकली देसी घी बनाने का धंधा कर रहे थे। सेहत विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत आरोपियों को काबू किया है। इस दौरान सिफती, राजभोग व रुद्रा जैसी घी कंपनियों के खाली डिब्बे व डेढ़ से 2 क्विंटल नकली घी बरामद हुआ है।
जानकारी देते सेहत विभाग के अधिकारी लवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर से उनके विभाग को जानकारी मिली थी कि पुलिस के पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि कुछ लोग इलाके में नकली देसी घी का कारोबार कर रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस संबंधी 4 लोगों को हिरासत में लिया है। लवदीप सिंह ने बताया कि एक घर से विभाग को सिफती, राजभोग व रुद्रा आदि कंपनियों की पैकिंग व नकली तैयार माल भी मिला है। यह माल डेढ़ से 2 क्विंटल की मात्रा में है।
इधर पुलिस अधिकारी के.सी. पराशर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाघापुराना शहर में नकली देसी घी का धंधा जोरों पर है, जिस पर पुलिस ने एक घर जिसे फेक्टरी के रूप में प्रयोग किया जा रहा था, में छापामारी कर वहां से सिफती व रुद्रा आदि कंपनियों के नकली देसी घी के तैयार डिब्बे व खाली पैकिंग बरामद की है। ये लोग डालडा व रिफाइंड में केमिकल मिलाकर नकली देसी घी तैयार करते थे। पुलिस ने मौके से 200 के करीब एक 1 लीटर वाले डिब्बे भी बरामद किए हैं। यह लोग घरों में जाकर सीधे ग्राहक को घी बेचते थे। बताया जा रहा है कि आरोपी यूपी के निवासी हैं और इन्होंने सोशल मीडिया से जानकारी हासिल करके इस काम को करने का आइडिया लिया था जिसके बाद इनका धंधा चलने लगा और ये लोगों को नकली घी घरों में जाकर कम दाम में सप्लाई करने लगे। पुलिस ने आरोपियों को काबू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।