बठिंडाः दिवाली की रौशनी और उत्सव के बीच बठिंडा के उधम सिंह नगर स्थित एक फर्नीचर फैक्टरी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रात लगभग 9 बजे पटाखों की चिंगारी से फैक्टरी में भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसपास के लोग दिवाली के मौके पर आतिशबाजी कर रहे थे, और संभवतः एक जलता हुआ पटाखा हवा में उड़ते हुए फैक्टरी के अंदर चला गया। लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामग्री से भरी फैक्टरी में आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्टरी में रखे फर्नीचर, कच्चा माल, मशीनें और अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
फैक्टरी मालिक का कहना है कि उन्होंने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए थे, लेकिन पटाखे की वजह से यह अप्रत्याशित घटना घटी। वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से अपील की है कि ऐसे पर्वों पर सतर्कता बरतें और पटाखों का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें। दमकल अधिकारी ने बताया कि समय पर सूचना मिलने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और किसी की जान नहीं गई, जो राहत की बात है।