जालंधरः बस स्टैंड गढ़ा रोड के पास हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला पिम्स अस्पताल से दवाई लेकर बेटे-बेटी के साथ एक्टिवा से घर वापस जा रही थी कि हादसे का शिकार हो गई। हादसा गली से निकल रही एक्टिवा के कारण हुआ। मृतका की पहचान श्री संतोष कुमारी स्टार कॉलोनी की रहने वाली संतोष कुमारी (55) के तौर पर हुई है।
पुलिस ने शव सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। महिला के बेटे सूरज ने बताया कि मां लंबे समय से बीमार चल रही थी। शनिवार को वह दवाई लेकर वापिस घर लौट रहे थे कि बस स्टैंड गढ़ा रोड के पास गली से निकले एक्टिवा चालक ने टक्कर मार दी। मां नीचे गिर गई। सिर पर चोट लगने से बेहोश हो गई। अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत करार दे दिया। वहीं, थाना बारादरी पुलिस का कहना है कि फरार युवक जिस एक्टिवा पर था उसपर जाली नंबर लगा हुआ था। सभी एंगल पर जांच कर रहे हैं।