सेहत: टेलीग्राम के संस्थापक पावेल ड्यूरोव सिर्फ अपनी संपत्ति ही नहीं बल्कि अपने खास लाइफस्टाइल के चलते भी सुर्खियों में बने रहते हैं। पावेल दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं परंतु उनका लाइफस्टाइल ऐसा है कि लोग उनकी अमीरी के बारे में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लग पाते। पावेल बहुत ही सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं परंतु सभी के मन में यह सवाल आता है कि वह कैसी जिंदगी जीते हैं? डाइट में क्या लेते हैं? ऐसे में आपको बताते हैं कि पावेल कैसी लाइफस्टाइल जीते हैं।
नशीली चीजों से रहते हैं दूर
पावेल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 20 साल से तंबाकू, शराब, कॉफी और नशीली चीजों से दूर बनाई है। इससे उनका दिमाग मजबूत हुआ है। उन्होंने बताया वो 11 साल के थे जब उनके टीचर ने उन्हें द इल्यूजन ऑफ पैराडाइज नाम की एक किताब दी थी। इस किताब में यह बताया था कि शराब या फिर ड्रग्स लेने से शरीर में क्या होता है। जब आप शराब पीते हैं तो दिमाग के सेल्स पैरालाइज हो जाते हैं जैसे जॉम्बी में होता है। कुछ सेल्स डेड भी हो जाते हैं और फिर ठीक भी नहीं हो पाते।
इस्तेमाल नहीं करते फोन
दुनिया के सबसे अमीर आदमी होने के बाद पावेल फोन नहीं चलाते। उन्होंने बताया कि वो सिर्फ टेलीग्राम के फीचर्स टेस्ट करने के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं। कॉलेज के समय में उनके पास फोन नहीं था। उनका मानना है कि फोन हमारा असली जरुरतों से ध्यान भटका सकता है। फोन कम इस्तेमाल करने से वो अपना बेहतर ध्यान रख पाते हैं और सोसाइटी में ज्यादा योगदान दे पाते हैं। पावेल का कहना है कि उन्हें सुबह में शांति पसंद है जिसे वह सोने और सोचने में बिताते हैं।
सुबह आते हैं अच्छे आइडिया
पावेल ने यह भी बताया कि उन्हें अच्छे आइडिया सुबह की डेली रुटीन या फिर एक्सरसाइज के समय आते हैं। इसकी खास बात ये है कि ये वो समय होता है जब उन्होंने एक भी बार फोन नहीं देखा होता है। अगर आप दिन की शुरुआत फोन खोलकर करते हैं तो आप ऐसे बन जाते हैं जिसे बताया जाता है कि पूरे दिन क्या सोचना है। मजे की बात ये है कि दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क में से एक बनाने के बावजूद वो फोन से दूर रहते हैं। इससे असली ह्यूमन कनेक्शन को बढ़ावा मिलता है।