होशियारपुरः दीवाली के त्यौहार को देखते हुए सिटी में डीसी आशिका जैन की तरफ से पटाखों की बिक्री के लिए लकी ड्रॉ निकाला गया था। जिसमें 25 लाइसेंस पटाखों की बिक्री के लिए जारी किए गए थे। इनमें दशहरा ग्राउंड में 16, रोशन ग्राउंड में 4 और माहिलपुर अड्डा पर 5 दुकानों के लाइसेंस आवंटित किए गए थे। लेकिन दशहरा ग्राउंड में 16 की जगह लगभग 30 से 35 दुकानें लगी हुई थीं।
मौके पर पुलिस पार्टी समेत नायब तहसीलदार पहुंचे और जो दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही थीं, उन दुकानदारों से बातचीत करके दुकानें बंद करवा दी गईं। बिना लाइसेंस के चल रही दुकानदारों से बातचीत के दौरान होशियारपुर से विधायक ब्रह्मशंकर जिंपा भी वहां पहुंचे। जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार ह्रिदयवीर सिंह चीमा ने बताया कि बिना लाइसेंस के खुली दुकानें उनके द्वारा बंद करवा दी गईं और किसी को भी प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि 4 दुकानें बिना लाइसेंस से खुली थी, उन्हें बंद करवा दिया गया है। हालांकि उक्त दुकानदारों ने लाइसेंस दिखाने के लिए 2 घंटे का समय मांगा है। ऐसे में अगर वह 2 घंटे तक लाइसेंस ना दिखा पाए तो उनकी दुकानों को सीज किया जाएंगा और उनके पटाखे ट्रक में लोड करवाए जाएंगे। दीवाली के त्यौहार पर लगातार उनके द्वारा जांच की जाएंगी। इस दौरान ग्रीन पटाखे ना बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।