मोहालीः मोहाली के फेस-9 क्रिकेट स्टेडियम के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ब्रिजा कार को अचानक आग लग गई। आग से गाड़ी तरह जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है चलते-चलते अचानक गाड़ी में आग फैल गई, फिलहाल किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश भी की लेकिन आग इतनी भड़क चुकी थी कि नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस के सहयोग से फायर सेफटी उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। कार मालिक भूषण ने बताया कि वह और उसकी पत्नी कार में जा रहे थे। पीछे से एक फार्च्यूनर कार हमार पीछा कर रही थी।
अचनाक फार्च्यूनर कार ने हमें ओवरटेक किया और गाड़ी रुकवाई। फार्च्यूनर चालक ने बताया कि उनकी गाड़ी के नीचे से धुआं निकल रहा है। जिसके बाद वह अपनी पत्नी सहित तुरंत गाड़ी से बाहर निकले। देखते ही देखते अचानक कार में आग लग गई। आसपास के लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन आग भड़कती चली गई। जिससे कार का आगे वाला हिस्सा बुरी तरह जल गया। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।