फिरोजपुर : जिले के एक गांव में धमाके होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यह घटना गांव कड़मा में हुई है, जहां एक घर में भारी मात्रा में रखी पोटास को आग लग गई। जिस कारण इलाके में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ और घरों की छतें उड़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाके की आवाज से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज 5 से 6 किलोमीटर तक सुनाई दी। इस घटना में घर में मौजूद व्यक्ति और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच कर रही है।