5 करोड़ नगद, 1.5 किलो गहने, 22 लग्जरी घड़ियां, मर्सडीज और ऑडी सहित अन्य सामान बरामद
मोहालीः पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलियों को आज चंडीगढ़ स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। यहां सीबीआई दोनों का रिमांड मांगेगी।दरअसल, डीआईजी ने बिचौलिए के जरिए फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर उसके 2 साल पहले सरहिंद में दर्ज पुराने केस में चार्जशीट पेश करने और नए फर्जी केस दर्ज करने की धमकी दी गई। कारोबारी ने इसकी शिकायत सीबीआई को कर दी।
सीबीआई ने वीरवार दोपहर को डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत केस में गिरफ्तार किया था। दिल्ली और चंडीगढ़ से आई CBI की करीब 52 लोगों की टीम ने उनके मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर 40 की कोठी को खंगाला। उनकी कोठी से 5 करोड़ का कैश मिला। जो 3 बैग और 2 अटैची में भरा हुआ था। इससे गिनने के लिए CBI की टीम को नोट गिनने वाली 3 मशीनें मंगवानी पड़ीं।
इसके अलावा भारी मात्रा में गहने, लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब और रिवॉल्वर भी मिले। CBI को DIG की 15 प्रॉपर्टी और लग्जरी गाड़ियों के डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं। घर से BMW, मर्सिडीज कार और बैंक लॉकर की चाबी भी बरामद हुई है। DIG की चंडीगढ़ कोठी में CBI की टीमें देर रात तक जांच करती रहीं। CBI ने कहा कि DIG के साथ बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया। बिचौलिए को 8 लाख रुपए लेते चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में रंगेहाथ पकड़ा।
इसके बाद DIG को फोन करवाया गया, जिसमें DIG ने रिश्वत मंगवाने की बात कबूली और बिचौलिए और कारोबारी को अपने ऑफिस बुलाया, जहां से DIG को गिरफ्तार किया गया। आज सुबह सीबीआई ने उसका मेडिकल कराया। गिरफ्तारी के बाद उसकी पहली तस्वीर सामने आई। जब सीबीआई उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर-16 अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लेकर पहुंची, तो वे पैंट और शर्ट पहने हुए थे और हाथ में घड़ी थी। उन्होंने रूमाल से अपना चेहरा ढका हुआ था। गाड़ी में वह पीछे की सीट पर बैठे थे और मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।