फिरोजपुरः किसानों को मुआवजा मिलने की शुरुआत हो गई है। पंजाब सरकार ने किसानों की दिवाली को खुशहाल बनाने के मकसद से ये शुरुआत की है। इसी कड़ी के तहत पंजाब के कृषि व किसान कल्याण, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डयां ने निहाला लवेरा बाघेवाला गांव में आयोजित एक समारोह में निहाला लवेरा गांव के 254 किसानों को 99.20 लाख रुपये और कमाल वाला गांव के 37 किसानों को 6.60 लाख रुपये का मुआवजा वितरित किया।
इस दौरान कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डयां ने कहा कि फिरोजपुर जिले को करीब 22 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की सहायता के लिए प्रयासरत है और किसानों को पूरी मदद दी जाएगी। पंजाब सरकार किसानों के साथ है और उन्हें जितना हो सके सहायता दी जाएगी। किसी भी व्यक्ति को मुआवजे से वंचित नहीं रखा जाएगा और हर किसी तक पंजाब सरकार की मदद पहुंचेगी।