ऊना /सुशील पंडित: खड्ड कॉलेज का आयोजन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल( एनडीआरफ) के सहयोग से किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनडीआरएफ टीम के समन्वयक सुजीत मिश्रा सहित 22 सदस्यो ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ और आग से बचाव के तरीको के बारे में जानकारी दी गई ।
आपदा के समय घायल व्यक्ति के खून के प्रवाह को कैसे रोका जा सकता है तथा सीपीआर देकर कैसे घायल को सुरक्षित किया जा सकता है इसका प्रशिक्षण दिया गया तथा आपदा के समय त्वरित गति से रेस्क्यू करने के बारे में भी छात्रों को प्रशिक्षित किया गया । इस दौरान छात्रों को लाइफ जैकेट और अन्य उपकरणों को प्रयोग करने के तरीके बताए गए टीम के निरीक्षक सुजीत मिश्रा ने कहा की आपदाएं कभी भी और कहीं भी आ सकती हैं इसलिए हमें इनसे निपटने के लिए हर वक्त तैयार रहना चाहिए । उन्होंने छात्रों को आपदा प्रबंधन के महत्व के बारे में बताया और आपदा के समय सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करना और उन्हें आपदा के समय सुरक्षित रहने के तरीका सीखना था ताकि विद्यार्थी खुद प्रशिक्षित होकर अपने गांव व आसपास के लोगों को भी प्रशिक्षित कर सकें जिससे आने वाले खतरों का काम से कम बचाव किया जा सकता है ।
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर रवि राज ने एनडीआरफ टीम का धन्यवाद किया जिन्होंने इतना बहुमूल्य प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया आपदा के समय किसी एक भी व्यक्ति की जान हम बचा सके तो इस कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध हो सकती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे ।