17 अक्तूबर तक करें दावा या आपत्ति
बंगाणा/सुशील पंडित: नगर पंचायत बंगाणा के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी सोनू गोयल ने बताया कि नगर पंचायत बंगाणा के चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची उपमंडलाधिकारी कार्यालय बंगाणा,नगर पंचायत कार्यालय बंगाणा,तहसीलदार कार्यालय बंगाणा (कमरा नं. 201),खंड विकास अधिकारी कार्यालय बंगाणा, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत मुच्छाली खास कार्यालय में आम जनता के निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी।
सोनू गोयल ने बताया कि जो भी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना, संशोधित करना या किसी प्रविष्टि पर आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, वे 17 अक्तूबर 2025 तक प्रपत्र संख्या 4, 5 या 6 में आवेदन कर सकते हैं। दावे या आपत्तियां तहसीलदार बंगाणा को व्यक्तिगत रूप से, किसी प्रतिनिधि के माध्यम से या पंजीकृत डाक द्वारा भेजी जा सकती हैं। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी ने आगे बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पुनरीक्षण प्राधिकारी के निर्णय से असहमति हो, तो वह निर्णय की तिथि से सात दिनों के भीतर अपील प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर कर सकता है।