अमृतसरः देहाती पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करके हथियार बरामद किए जा रहे है। वहीं आज थाना घरिंडा की टीम ने कनाडा से एक महीना पहले वापस आए युवक को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी (डी) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमरबीर सिंह उर्फ अमर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 6 पिस्तौल .30 बोर, 101 राउंड (.30 बोर), 20 जिंदा राउंड (9 मिमी) और 11 मैगज़ीन बरामद की हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 8 अक्टूबर को स्पेशल सेल अमृतसर देहाती द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में दो नाबालिग बच्चों को भी गिरफ्तार किया गया था। उस समय उनके पास से 3 पिस्तौल, 4मैगज़ीन, 10 राउंड और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। उसी मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अमरबीर सिंह को भी गिरफ्तार किया, जो एक महीना पहले ही कनाडा से वापस आया था। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उसके पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क थे और वह पंजाब में हथियारों की सप्लाई की योजना बना रहा था। पुलिस ने अब तक कुल 09 पिस्तौल (.30 बोर), 101 राउंड (.30 बोर), 20 राउंड (9 मिमी), 11 मैगज़ीन, दो वाहन और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस आगे यह जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से आए और किन समूहों को सप्लाई किए जाने थे।