बंगाणा बाजार में दूसरे दिन भी चली नाप-नपाई की कार्रवाई
ऊना/सुशील पंडित: माननीय कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में बंगाणा प्रशासन की सख्ती अब जमीन पर दिखने लगी है। लगातार दूसरे दिन भी राजस्व विभाग की टीम ने बंगाणा बाजार में नाप-नपाई की कार्रवाई जारी रखी। प्रशासन की यह कार्यवाही पूरी तरह कोर्ट के निर्देशों के तहत की जा रही है, जिसमें बाजार क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माणों की पहचान कर उनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को शुरू हुई इस प्रक्रिया के दूसरे दिन भी राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरे दिन बाजार में सक्रिय रहे। सड़क किनारे से लेकर दुकानों के भीतर तक फीते खींचे गए और हर निर्माण का बारीकी से मुआयना किया गया। टीम ने दुकानों के बाहर, दीवारों, छज्जों और छतों तक फीते लगाकर नाप ली, ताकि सटीक रिपोर्ट तैयार की जा सके। प्रशासन की टीम ने इस दौरान कई दुकानों के माप लिए और यह देखा कि कहां-कहां दुकानदारों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया है।
बताया जा रहा है कि बंगाणा बाजार में कुछ दुकानों के आगे बढ़ाए गए हिस्से सड़क तक आ चुके हैं, जिससे आम जनमानस को आवाजाही में दिक्कतें आ रही थीं। कोर्ट में मामला जाने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पूरी रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है। टीम में शामिल राजस्व अधिकारी लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखे हुए थे। किसी भी अधिकारी ने बयान देने से साफ इंकार किया। हालांकि मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, राजस्व विभाग की प्राथमिकता सबसे पहले बाजार से गुजरने वाले नाले की जमीन की सही पहचान करना है। बताया गया कि कई जगहों पर नाले के ऊपर निर्माण कर लिए गए हैं, जिसके चलते नाले का अस्तित्व ही समाप्त होता जा रहा है। नाले की जगह का निर्धारण होने के बाद ही प्रशासन यह तय करेगा कि किन दुकानों या निर्माणों को अवैध माना जाएगा। इस सिलसिले में राजस्व विभाग के तकनीकी सहायकों की मदद से ड्रॉइंग तैयार की जा रही है, जिसमें प्रत्येक दुकान, सड़क और नाले की स्थिति का सटीक नक्शा तैयार किया जाएगा। यही नक्शा आगे की कार्यवाही का आधार बनेगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन सख्ती से इस कार्रवाई को अंजाम देता है तो इससे बाजार में व्यवस्था सुधरेगी और आम जनता को राहत मिलेगी। नाले की सफाई और रास्तों के चौड़ीकरण से जलभराव और ट्रैफिक की समस्या में भी सुधार होगा। बंगाणा बाजार में राजस्व विभाग की यह नाप-नपाई की कार्रवाई अब निर्णायक चरण में पहुंच रही है।