नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन भारत और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने मिस्न शहर के शर्म अल शेख में गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर से पहले भारत को महान देश बताया है। ट्रंप के इस भाषण के दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद थे। उन्होने इसी बीच पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर का भी जिक्र किया है। ट्रंप ने मुनीर की भी तारीफ की है। भारत के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ट्रंप का पाकिस्तान से रिश्ता मजबूत हो गया था। आसिम मुनीर ट्रंप से दो बार मिलने के लिए भी जा चुके हैं।
आसिम मुनीर को बताया पसंदीदा फील्ड मार्शल
ट्रंप ने इजरायल-हमास के बीच दो साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए युद्ध विराम पर बनी सहमति के बाद मिस्न के शर्म अल शेख शहर में विश्व नेताओं के एक सम्मेलन में हिस्सा लिया। अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने मुनीर को अपना पसंदीदा फील्ड मार्शल बताया है। उनके इस बयान से यह पता चल चुका है कि मुनीर उनके लिए कितने खास हैं। इस दौरान ट्रंप के पीछे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी खड़े थे। ट्रंप ने उनसे भारत को लेकर अचानक से सवाल पूछ लिया। उन्होंने कहा कि भारत महान देश है और मेरे बहुत अच्छे मित्र उसका नेतत्व भी कर रहे हैं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत साथ में मिलकर बहुत अच्छे से रहेंगे। खास बात यहां यह है कि ट्रंप ने अपनी बात कहने के बाद शहबाज शरीफ से हामी भी भरवा ली हालांसि इस पर पाकिस्तानी पीएम थोड़े असहज भी नजर आए हालांकि उन्होंने हसंकर बात को संभालने की कोशिश की।
भारत पाकिस्तान के युद्ध को लेकर फिर किया दावा
ट्रंप अब तक भारत और पाकिस्तान विवाद समेत सात विवादों को सुलझाने का दावा करते हुए आए हैं हालांकि अब उन्होंने इजरायल-गाजा विवाद को जोड़कर अब आठ कर दिया है। ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर झूठा दावा किया था कि अमेरिक की सीजफायर से भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए सहमत हो पाए हैं।