धर्म: दीवाली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार मानी जाती है। इसको दीपावली या दीप उत्सव के तौर पर भी जाना जाता है। यह अंधकार पर प्रकाश की जीत और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक मानी जाती है। इस साल दीवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। हिंदू पंचाग के अनुसार, हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि वाले दिन यह त्योहार मनाया जाता है।
20 को मनाई जाएगी दीवाली
इस बार दीवाली की तारीख को लेकर बहुत लोग कंफ्यूज है। कुछ लोग 20 को तो कुछ 21 अक्टूबर को दीवाली की तिथि बता रहे हैं परंतु इस साल कार्तिक अमावस्या 2 दिन रहने वाली है। हिंदू पंचागो के अनुसार, इस बार कार्तिक अमावस्या सोमवार 20 अक्टूबर को दोपहर 3:45 पर शुरु होगी और मंगलवार 21 अक्टूबर को शाम 5:50 तक रहेगी। ऐसे में इस बार दीवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी और अगले दिन 21 अक्टूबर को कार्तिक अमावस्या का दान स्नान होगा।
इस वजह से 20 को मनाई जा रही है दीवाली
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कार्तिक अमावस्या का पहला दिन प्रदोष और निशीथ काल में रहने वाला है ऐसे मे 20 अक्टूबर वाले दिन दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा। अगले दिन अमावस्या की तिथि सूर्यास्त से पहले खत्म हो जाएगी। इसमें न तो प्रदोष काल होगा और न ही निशीत काल परंतु दीवाली के प्रदोष काल और निशीत काल में ही देवी लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। दीवाली वाले दिन निशीत काल में मां लक्ष्मी का आगमन शास्त्रों में वर्णित है।
अयोध्या में वापिस आए थे भगवान श्रीराम
दीवाली के बारे में ऐसी मान्यता है कि जब भगवान श्रीराम रावण का वध करके वापिस आए थे तो उस समय भगवान राम का अयोध्या के लोगों ने घी के दीए जलाकर स्वागत किया था। इसी तिथि के बाद से हर साल दीवाली मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा की जाती है।