जालंधर, ENS: दीवाली के त्यौहार पर कई जगहों आग लगने की अक्सर हर साल घटनाएं सामने आती है। इसी को ध्यान में रखते हुए त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए 3 नई दमकल को हाईटेक नई गाड़ियां मुहैय्या करवाई गई। मामले की जानकारी देते हुए डॉक्टर दीप कौर ने बताया कि त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए 3 नई हाईटेक गाड़ियां आज दमकल विभाग को दी गई है। वहीं अधिकारी ने कहाकि दमकल विभाग के पास 4 पहले से गाड़ियां मौजूद है। वहीं आज 3 अलग-अलग तरह की नई हाईटेक गाड़ियां दी गई है।
उन्होंने कहा कि शहर में तंग बाजारों में छोटी गाड़ियों की जरूरत थी। इस दौरान आज एक छोटी गाड़ी भी मुहैय्या करवाई गई। उन्होंने कहा कि एक छोटी गाड़ी 3 हजार वॉटर कैपेसिटी की मुहैय्या करवाई गई है, जो तंग बाजारों में आग पर काबू पाने के लिए कारगर है। वहीं एक मीडियम साइज की गाड़ी और बड़ी गाड़ी मुहैय्या करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों की लंबे समय से मांग थी। ऐसे में अब तीन नई गाड़ियां आने से दमकल विभाग को काफी राहत मिलेंगी।